लाडनूँ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नाकाबन्दी के दौरान पकड़ा 26 किलो डोडा

आईपीएस डॉ वीकास पाठक नागोर में बताया कि पुलिस मुख्यालय नागोर के आदेशानुसार तथा श्री नितेश कुमार आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना व गणेशा राम वृतताधिकारी को श्री भवर लाल प्रभारी पुलिस थाना लाडनूँ मय टीम आमीन खान अजय कुमार नाकाबन्दी की गई नाकाबन्दी के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक स्कोर्पियो गाड़ी HR 70 B 4546 को रुकवा कर चेक किया जिसमें अवैध मादक प्रदार्थ 26 किलो डोडा पोस्त जब्त कर कुलवेंद्रसिंह पुत्र गुरुतेजसिंह जाती जट सिख उम्र 32 निवासी रायपुर पंजाब व हरजेंद्रसिंह पुत्र मन्द्रिसिंह जाती जट सिख उम्र 24 दूलोवल पंजाब को गिरफ्तार किया गया किशनगढ़ से पंजाब ले जाया जा रहा था डोडा पोस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here