श्रम कार्ड नही बनने से मजदूर परेशान, राष्ट्रपति के नाम मजदूरों ने सौंपा ज्ञापन

श्रमिकों के समय पर श्रमिक कार्ड नही बनने व श्रम कल्याण अधिकारी चुरू की कार्यप्रणाली के विरोध में आज विभिन्न सामाजिक संगठनो के नेतृत्व में तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया है कि श्रम कल्याण विभाग चुरू द्वारा संनिर्माण कामगारों के मजदूर कार्ड चौथ वसूली के चक्कर में दलालों द्वारा बनाये जा रहे है।

ज्ञापन में बताया गया है कि समय पर मजदूरों के श्रमिक कार्ड नही बनने से भवन व संनिर्माण तथा खान श्रमिक जो दूसरे प्रदेशों में मजदूरी के लिए जाते है उन्हें श्रमिक कार्ड नही होने के कारण आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। श्रमिक कार्ड नही बनने से मजदूरों को राज्य व केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से वंचित रहना पड़ रहा है। इस दौरान पूर्व पार्षद मनोज पारीक, बंशीलाल गुर्जर, युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव, मुरारी, भृगु सेना के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र भार्गव, हरिश कुमार, लालचंद, विनोद सोनी, नरेन्द्र गुर्जर सहित बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here