हरियाणा के थाना अटेली से अपहृत हुए व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने उसके परिजनों से मिलवाया। रेलवे पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक राजूसिंह ने बताया कि गुरूवार सुबह जोधपुर रेवाड़ी सवारी गाड़ी के सुजानगढ़ आगमन के बाद वह कांस्टेबल जयसिंह के साथ गाड़ी चैक कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी के एक डिब्बे में एक व्यक्ति घबराई हुई हालत में बैठा था तथा पुछताछ करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संदेह के आधार पर उसे रेलवे पुलिस चौकी लाया गया। चौकी लाकर पुछताछ करने पर उसने अपना नाम सतीश पुत्र अमीलाल यादव, उम्र 38 वर्ष , निवासी रूतल गढ़ी, थाना अटेली, तहसील नारनौल जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा बताया। पुछताछ में सतीश ने बताया कि गांव अटेला में उसकी गैस एजेन्सी है। 27 अगस्त की सुबह वह दैनिक कार्य करने के बाद गैस एजेन्सी के बाहर रोड़ किनारे घूम रहा था। तभी एक जीप आकर रूकी, बीड़ी मांगी तो मैने बीड़ी दे दी।
उसके बाद उन्होने प्रसाद के रूप में लड्डू खिलाया। जिसके बाद मैं नशे की हालत में आ गया और मुझे कोई जानकारी नहीं है। जोधपुर में होश आने पर वह उन व्यक्तियों से छुप कर रेलगाड़ी में बैठ गया। उसने पुलिस को बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। उसके बताये हुलिये अनुसार गाड़ी सुजानगढ़ के रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं बाजार में उन लोगों की तलाश की गई। लेकिन वे नहीं मिले। जिसके बाद रेलवे पुलिस ने उसके द्वारा बताये गये मोबाइल नम्बर के आधार पर उसके भाई धर्मेन्द्र से सम्पर्क किया। जिस पर धर्मेन्द्र ने बताया कि उसका भाई सतीश कुमार 27 अगस्त से गुम है, जिसकी गुमशुदगी अटेला कलां थाना बाढड़़ा पर दर्ज करवाई हुई है। जिस पर रेलवे पुलिस ने वहां की पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद अटेला कलां चौकी के हैड कांस्टेबल संजय कुमार, सोमवीर, सतीश के भाई धर्मेन्द्र व परिजनों के साथ चौकी पर आये। आवश्यक कार्यवाही के बाद सतीश कुमार को उनके सुर्पुद कर दिया गया।