निर्दलीय प्रत्याशी अनुज पारीक के पूरे पैनल जीती बाजी

राजकीय सुजला महाविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनावों में निर्दलीय प्रत्याशी अनुज पारीक ने 865 मत लेकर 356 मतों से अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नरेश गुर्जर को पराजित करते हुए अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.एस झूरिया ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर योगेश कुमार किलका ने 725 वोट लेते हुए एबीवीपी की प्रत्याशी रेणू खोखर को 138 मतों से चुनाव हराया। वहीं महासचिव पद पर रामदेवाराम मेघवाल ने 790 मत प्राप्त कर सावित्री मेघवाल को 279 मतों से शिकस्त दी। संयुक्त सचिव पद पर सुविधा नाहटा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी है। कॉलेज के प्राचार्य शशिकांत गुप्ता ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सुबह 11 से बजे शुरू हुई मतगणना लगभग 1 बजे खत्म हुई। मतगणना के बाद नागौर जिले की पुलिस ने अनुज पारीक व उसके विजयी पैनल के सदस्यों को उनके सुजानगढ़ स्थित आवास छोडक़र गई।

जिसके बाद पुन: अनुज अपने आवास से बैद हॉस्पिटल के पास से शुरू हुये विजयी जुलूस में पहुंचा। विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज, उपाध्यक्ष योगेश किलका, महासचिव रामदेवाराम व संयुक्त सचिव सुविधा नाहटा को कैम्पर कार में बैठा कर डीजे की धुन पर नाचते गाते पारीक भवन तक विजयी जूलुस निकाला गया। जे.डी.एम हॉस्पिटल के सामने हितेश जाखड़ द्वारा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। नवनिर्वाचित विजयी प्रत्याशियों का अग्रसेन टॉवर के पास राजेन्द्र पथानिया, विक्रम पथानियां द्वारा माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। राठी हॉस्पिटल के सामने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामोतार शर्मा, कांग्रेस जिला प्रवक्ता इदरीश गौरी, दिनेश पीपलवा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गोपीनाथ मन्दिर में पण्डित लालचंद कौशिक ने छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज पारीक को पूजा अर्चना करवाकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हितेश जाखड़, विकास सारण, आंनद पिलानियां, राजेन्द्र मेघवाल, प्रेम खटकड़, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मुकूल मिश्रा, भरत चारण, ओमप्रकाश सारण, दीपक शर्मा लोढ़सर, प्रवीण जांगिड़, सौरभ पीपलवा, मौजीराम जाखड़, सद्दाम कादरी, वर्षा भोजक सहित सैंकड़ों की तादाद में सुजला कॉलेज के छात्र मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here