जल शक्ति अभियान के केन्द्रीय नोडल अधिकारी एवं संयुक्त शासन सचिव भारत सरकार राजेन्द्र रतनू ने निकटवर्ती ग्राम पंचायत रणधीसर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए केन्द्र सरकार के अधिकारी राजेन्द्र रतनू ने कहा कि हमने अपने पूर्वजों की विरासत को छोड़ कर जो गलत बातें सीख ली है, उन्हे भूलें तथा हमारे पूर्वजों द्वारा जल संरक्षण के लिए किये गये प्रयासों एवं उपायों जैसे तालाब, कुण्ड आदि को सहेंजे और उनका संरक्षण करें। रतनू ने अधिकारियों से कहा कि जल स्तर बढ़ाने के उपायों के बारे में विचार कर उन पर काम करें। रतनू ने कहा कि जमीन चिन्हित कर वृक्षारोपण को बढ़ावा दें। उन्होने कहा कि चूरू जिला देश में एक उदाहरण बने इसके लिए इस योजना को जन आन्दोलन बनायें। गांवों में एकत्रित होने वाले गंदे पानी के निस्तारण के लिए उन्होने घर का पानी घर में ही रखने के लिए ग्रामिणों को प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि घर का पानी पेड़-पौद्यों में दें या घर में ही गढ्ढा खोद कर उसका निस्तारण करें।
जिससे गांव में गंदा पानी एकत्रित नहीं हो और मच्छर जनित बिमारियों से बचाव हो सके। रतनू ने खेतों में क्षेत्र के वातावरण के अनुकूल खेजड़ी आदि के पेड़ लगाने का आह्वान किया। उन्होने गांवों में मकानों की सूची बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इससे पता चलेगा कि कितने घरों में बरसात का पानी संरक्षित हो रहा है। उन्होने पंचायतों को जल शक्ति अभियान के तहत लक्ष्य देने को कहा। केन्द्रीय अधिकारी ने विभाग स्तर पर कार्यक्रम बना कर काम करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस अभियान से बच्चों को जोड़ें। स्कूलों के स्तर पर इसमें काफी कुछ किया जा सकता है, लेकिन अभी तक विद्यालय स्तर पर कुछ हुआ नहीं है। विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताऐं करवाने के साथ ही छात्रों को इससे जोडऩे के निर्देश दिये। विकास अधिकारी किशोर कुमार ने जल शक्ति अभियान के तहत किये गये कार्यों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधान गणेश ढ़ाका, समाज कल्याण व अधिकारिता मंत्रालय के भरत मीणा सहित अधिकारी मंचासीन थे। सरपंच भवानीसिंह ने अतिथियों का साफा बांध कर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सरपंच भवानीसिंह ने सभी अतिथियों को एक-एक मनी प्लांट का पौद्या दिया। बैठक शुरू होने से पहले केन्द्रीय अधिकारी राजेन्द्र रतनू ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गांव के कुए के जल का पूजन किया। इस अवसर पर गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, मलसीसर सरपंच सांवरमल राजपुरोहित, आबसर सरपंच प्रतिनिधि केशूदास स्वामी, पंचायत प्रसार अधिकारी घनश्याम भाटी भंवरलाल बिजारणियां, ग्राम विकास अधिकारी नेमाराम, जीवणराम नेहरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
सीबीईओं के नहीं आने पर जताई नाराजगी
केन्द्रीय अधिकारी राजेन्द्र रतनू ने ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक में शिक्षा विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सीबीईओ के नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की। प्रतिनिधि धन्नाराम प्रजापत को कहा कि अभियान लेकर शिक्षा विभाग द्वारा कोई तैयारी नहीं की गई है। ना तो किसी को कोई जानकारी दी गई है और ना ही ट्रैनिंग करवाई गई है और ना ही इस अभियान से बच्चों को जोडऩे वाले कोई कार्यक्रम तैयार किये गये हैं।