नगरपरिषद द्वारा सावन के महीने की तीज सवारी नगरपरिषद द्वारा धूमधाम से निकाली गयी। नगरपरिषद से तीज की सवारी शाही तरीके से नया बाजार चौक पहुंची। जहां पर पण्डित सोमदत्त दाधीच ने मंत्रोच्चारण के साथ नगरपरिषद के उपसभापति बाबूलाल कुलदीप को तीज माता की पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, आयुक्त बसन्त सैनी, पार्षद प्रतिनिधि मनोज दाधीच सहित नगरपरिषद के स्टाफ व बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहे। इसके बाद नाथो तालाब पर तीज का मेला भरा। जहां पर अनेक महिलाओं ने तीज माता के दर्शन किये तथा पूजा अर्चना की।