स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुई हारे का सहारा टीम

सड़क हादसों में हुए घायलों, बेसहारों की मदद करने में अग्र्रणी भुमिका निभाने वाली हारे का सहारा टीम को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित उपखण्ड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। नगरपरिषद द्वारा एन.के. लोहिया स्टेडियम में आयोजित उपखण्ड स्तरीय समारोह में उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, एएसपी सीताराम माहिच, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर टीम के सूत्रधार व संयोजक श्यामसुन्दर स्वर्णकार ने कहा कि सम्मान अपने साथ जिम्मेदारियां भी लाता है।

इस अवसर पर टीम के अरविन्द विश्वेन्द्रा, पीथाराम ज्याणी, शंकर सैनी, दीपक भास्कर, मौजीराम जाखड़, सुनील सोनी, नोरतन बिजारणियां, शाकिर खान बेसवा, चन्द्रप्रकाश सराफ सहित टीम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि टीम द्वारा घायलों की मदद करने, रैफर करने के बाद परिजन साथ नहीं होने पर सीकर, जयपुर, बीकानेर तक मरीज के साथ जाना और उसका उपचार करवाना तथा जब तक परिजन नहीं पंहूचते हैं तब तक रूक कर मरीज की हालत पर नजर रखना, परिजनों व पुलिस को हादसे के बारे में सूचना देना, मृत व्यक्तियों के शवों को मोर्चरी में रखवाना, रक्तदान शिविरों में सहयोग करना, रक्त की कमी से जुझ रहे मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाना सहित अनेक काम हारे का सहारा टीम द्वारा किये जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here