दो दिनों से हो रही बरसात के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शिलान्यास किये गये ग्रीन स्पेस में जगह-जगह मिट्टी का कटाव हो गया है। करीब एक करोड़ उन्नीस लाख की लागत से बने ग्रीन स्पेस का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में जयपुर आगमन पर शिलान्यास किया था। करीब 15 दिन पहले आई बरसात में भी ग्रीन स्पेस से मिट्टी का कटाव हुआ था। जिसके बाद नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी व अधिकारियों ने दौरा कर बरसात के कारण हो रहे मिट्टी के कटाव को रोकने के हर सम्भव प्रयास करने की बात कही थी।
लेकिन 15 दिनों बाद फिर आई बरसात के बाद ग्रीन स्पेस क्षेत्र में करीब आधा दर्जन जगहों से मिट्टी का कटाव हो गया। जिसके कारण ग्रीन स्पेस में लगाये गये झूले व पौद्यों को नुकसान पंहूचा है। बरसात से हुए मिट्टी के कटाव का जायजा लेने ग्रीन स्पेस आये सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार ग्रीन स्पेस में सीमेन्ट व बजरी का उपयोग नहीं कर सकते, जिसके कारण मिट्टी के कटाव की समस्या सामने आई है। जिसका शीघ्र ही समाधान किया जायेगा। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि ग्रीन स्पेस क्षेत्र में बरसाती पानी की तालाब तक पंहूच बनाने के लिए दो जगहों पर छोटी पुलिया बनाई जायेगी तथा कुछ जगहों पर कच्ची नालियां बनाई जायेगी।