
स्थानीय पुलिस थाने में वाहनों व मकानों से तोडफ़ोड़ करने, सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाने तथा दुकान में घुस कर तोडफ़ोड़ करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जगदीश पुत्र भोलाराम रैगर निवासी वार्ड नं. 35 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि आठ अगस्त की शाम करीब सात बजे मैने अपने दोनो टैम्पू मेरे घर के आगे खड़े कर रखे थे तथा मैं मकान के अन्दर था। तभी हरिजन बस्ती के रोहित बारवासा, विश्वनाथ बारवासा, मुरली सियोता, राहूल ढ़ेनवाल, अशोक सागवान, नथमल फीटर, शिवभगवान जमादार, रामधन सिहोता, अजय ढ़ेनवाल, पृथ्वी लाखन, सुरज तेजस्वी, सुनील तेजस्वी, विकास चांवरिया डीजे वाला, ललित ढ़ेनवाल, सर्वेश ठेकेदार, विक्की लाखन, पृथ्वीराज लाखन, दीपक सिहोता, विकी जमादार, सुनील सियोता, सुनील तेजी, अवन लाखन, रेवन्तमल पंवार, बाबूलाल सियोता, तेजपाल पंवार, कमल सुंगत, पृथ्वीराज लाखन, मनोज लाखन, विकी धवल, विकास चांवरिया, बुधाराम बारवासा, रेवन्तमल पेंटर, जीतू बारवासा, कालू पार्षद, रामचन्द्र हरिजन निवासीगण हरिजन बस्ती एवं अन्य 150 व्यक्ति हरिजन बस्ती के हरिजन समाज के एकराय होकर हाथों में लाठियां, बर्छी, तलवार, चाकू, फावड़ा, गंडासी, गैंती, लोहे के सरिये आदि लिये हुए गालियां निकालते हुए मारो-मारो करते हुए आये और सभी मेरे दोनो टैम्पू के कांच फोड़ दिये, मेरे मकान के आगे लगे हुए विद्युत मीटर और बिजली के तारों को तोड़ कर सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाया तथा तीन-चार घरों के दरवाजे तोड़ दिये तथा मकानों के आगे खड़ी 10-12 मोटरसाइकिलें तोड़ दी व आठ टैम्पूओं और गंगा माता मन्दिर के पास खड़ी स्कार्पियों गाड़ी के कांचों को तोड़ दिया और छगनलाल फलवाडिय़ा की दुकान में घुस कर सामान को तोड़ फोड़ दिया तथा गल्ले में दिनभर की बिक्री की रकम उठा कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।