आबकारी नीतियों के विरोध में मंगलवार को अंगे्रजी शराब की दुकानें बंद रही। प्रदेश व्यापी के आह्वान के समर्थन में स्थानीय अंग्रेजी शराब के व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रख कर आबकारी नीतियों का विरोध किया। अंग्रेजी शराब के व्यापारी मनोज कलाल ने बताया कि अंग्रेजी शराब की कीमत कम करने, लिफ्टिंग की बाध्यता समाप्त करने, कमीशन बढ़ाने, अवैद्य शराब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी बंद का आह्वान किया गया था। जिसके समर्थन में मंगलवार को सुजानगढ़ के सभी शराब व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। शराब व्यापारियों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है।