नगरपरिषद द्वारा गुरूवार को शहर के बाजारों से अतिक्रमण हटाये गये। नगरपरिषद के अतिक्रमण रोधी दस्ते के आने की खबर मात्र से ही व्यापारियों में हड़कम्प मच गया और वे शीघ्रातिशीघ्र अपने सामान को दुकान में रखने लगे तथा हाथ ठेले वाले अपने ठेलों को लेकर सुरक्षित स्थान ढ़ूंढऩे लगे। नगरपरिषद से सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह एवं सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा के नेतृत्व में दो अलग-अलग टीमें रवाना हुई। एक टीम ने घंटाघर से स्टेशन रोड़, लाडनूं बाई पास रोड़ होते हुए गणेश मन्दिर तो दूसरी टीम ने पी.सी.बी. स्कूल से बीडीएस होटल व घंटाघर होते हुए गांधी चौक तक के अतिक्रमण हटाये तथा जुर्माना वसूला। दोनो टीमों ने करीब 30 हाथ ठेले व बेंचे तथा अन्य सामान जब्त किया। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह ने बताया कि उनकी टीम ने तीन दुकानों से सामान जब्त किया तथा 1500 रूपये का जुर्माना भी वसूला। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमादार, सफाईकर्मी तथा पुलिस के जवान साथ थे।