
दिव्यांगों ने अपनी मांगों के समर्थन में तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में दिव्यांगों की पेंशन तीन हजार रूपये तक करने और उन्हे सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में नानूसिंह, छोटूलाल, शाबिर खां, मो. तेली, जितेन्द्र, अनवर गौरी, प्रमोद राठी, अमजद दैया, श्यामसुन्दर, मंजूदेवी, बंशी, तुलसी लुहार, जीलानी शामिल थे।