निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा में जिला कलेक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में रात्री चौपाल आयोजित हुई। सरपंच सविता राठी ने गांव में प्राईवेट बसों के रूट पर परिवहन नहीं होने की समस्या बताने के साथ ही गोचर में चल रहे खनन को बंद करवाने और गोचर की पैमाइश करवा कर तारबंदी करवाने की मांग की। सवाईसिंह रायका ने ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही करने तथा भागुसिंह परिहार ने गोचर में पंचायत द्वारा बनाये गये पट्टे को खारिज करने की मांग की।
पंच बालाराम ने शौचालयों के भुगतान नहीं होने की शिकायत करते हुए गोगामेड़ी चौक को स्वीकृत करने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ने असमर्थता व्यक्त की। सरपंच राठी ने डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म के जरिये गोपालपुरा में जल संरक्षण के तहत बने एनीकेट तथा वृक्षारोपण व ड्रैनेज का पानी पुरानी बेरी में जाने व रूट टॉप का प्रदर्शन कर गोचर में अवैद्य खनन को पानी की आवक में बाधक बताते हुए पहाडिय़ों से आ रहे प्राकृतिक नाले के पुनरूद्धार करने की मांग की। कमला मेघवाल व संतू नायक ने मनरेगा में कम पैसा मिलने की शिकायत की। जिला कलेक्टर ने गोचर की पैमाइश करवाने के आदेश दिये तथा राजकीय राजकुमार लाहोटी बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में दो कमरे व चार दीवारी की भु.ज.स. योजना में स्वीकृति प्रदान की। राजकीय बेगराज राठी उच्च माध्यमिक विद्यालय में डी.एम. एफ.टी. योजना से एक कमरा, डूंगर बालाजी पर जल संरक्षण कार्य व प्रोटेक्शन वाल स्वीकृत करने की बात कही।
उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी, तहसीलदार अमरसिंह, पीईओ भंवरलाल बिजारणियां, पीएचइडी एईएन लालाराम, विद्युत विभाग के जेईएन सहित विभिन्न विभागों के अनेक अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक सतपाल के निर्देशन में बच्चों ने जल संरक्षण पर नाट्य प्रस्तुति दी तथा वीर तेजाजी विद्यालय की छात्राओं ने जल संरक्षण पर गीत की प्रस्तुति दी। पूसाराम प्रजापत, रामूराम पिलानियां, झूमरमल सारण, रूपाराम खीचड़, प्रेमसिंह परिहार, उपसरपंच मांगी कंवर, श्रवणसिंह, डाली बाई, विक्रम, त्रिलोक, मूलाराम, कन्हैयालाल शर्मा, रामू सांसी, केसराराम नायक ने जिला कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया।