धूम धड़ाका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में स्व. चन्दनमल बच्छावत राजलदेसर की पुण्य स्मृति में राजकीय बजाज उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत 107 छात्र-छात्राओं को शिक्षण सामग्री वितरित की गई। बसन्त बोरड़ के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व प्रधानाध्यापक मदनलाल गुर्जर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अविनाश मारोठिया, मनीष बोरड़, गौरव कठातला, मुदित बच्छावत विशिष्ट अतिथि थे। प्रधानाध्यापिका भंवान कंवर ने अतिथियों का स्वागत किया। ट्रस्ट के बसन्त बोरड़ ने ट्रस्ट की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ट्रस्ट के महेश तंवर, नितिन बोरड़, धर्मेन्द्र फुलफगर, विकास सोनी, डिम्पल सेठिया, चन्द्रकान्त खुडिया उपस्थित थे। संचालन अंजु गुर्जर ने किया।