शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान, मतगणना आज

छात्र संघ चुनाव में 51.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में कुल 2761 मतदाताओं में से 1422 मतदाताओं ने मतदान कर अपनी सरकार चुनी। मतदान के लिए प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों वोट लाने और डलवाने के लिए अपना पूरा जोर लगा रखा था। सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक हुए मतदान के दौरान कुचामन वृताधिकारी नगाराम चौधरी के नेतृत्व में पांच पुलिस थानों के थानाप्रभारी सहित कुल 112 जनों का जाप्ता तैनात था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच.एस. झूरिया ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। कार्यवाहक प्राचार्य शशिकान्त गुप्ता की देख रेख में सम्पन्न हुए चुनाव में मतदान के लिए 6 बुथ बनाये गये। सभी बूथों पर मतदाता कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए देखे गये। मतदान के साथ ही अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं महासचिव पद के कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। अति. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.आर.बालान ने बताया कि बुधवार को मतगणना होगी और उसके बाद विजयी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here