सीएलजी सदस्यों की बैठक में उठी गंदे पानी के भराव, आवारा पशुओं की समस्या

ईद उल अजहा और रक्षा बंधन एवं स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की मिटिंग आयोजित हुई। बैठक में कानून व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक को एएसपी सीताराम माहिच, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, सीआई मुश्ताक खां, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने सम्बोधित किया। बैठक में सीआई मुश्ताक खान ने कहा कि ईद की नमाज के बाद कुरबानी अपने घर में करें तो अदब व सफाई के साथ करें तथा पड़ौसी भी परेशान नहीं हो इस बात का ध्यान रखें। बैठक में नूर मोहम्मद कायमखानी ने कहा कि ईद पर होली धोरा से शहर काजी घोड़ी पर सवार हो कर आते हैं, लेकिन जिस रास्ते से शहर काजी होली धोरा से रवाना होकर ईदगाह मस्जिद आते हैं, वह रास्ता सही नहीं है, जगह-जगह गंदा पानी भरा रहता है।

इसलिए डॉ. प्रकाश काछवाल के घर के पास, रामगढिय़ा धर्मशाला के सामने, कन्दोई बालिका स्कूल के पास टूटी सड़कें व नालियां ठीक करवाने की मांग की। जिस पर आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने ठीक करवाने का आश्वासन दिया। समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार ने शहर में आवारा पशुओं की समस्या को उठाया। मो. इदरीश गौरी ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की। मो. असलम मौलानी ने ईदगाह के पास लगे ट्रांसफार्मर को कवर करवाने की मांग करते हुए बताया कि ट्रांसफार्मर के खुला रहने के कारण बरसात के मौसम में करंट आने का खतरा बना रहता है। बैठक में हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, इदरीश गौरी, एड. निरंजन सोनी, रामनारायण प्रजापत, मुकुल मिश्रा, नूर मोहम्मद कायमखानी, मदन सोनी, पार्षद इकबाल खान, असलम मौलानी, दाऊद काजी, दिनेश तंवर, राजेश चोटिया, अमन सोनी, विजय कुमार खेतान, गजानन्द जांगीड़, बजरंग जोड़ा, अली हसन, मौजीराम जाखड़, अमित मारोठिया, राजेश सुन्दरिया, ओमप्रकाश तूनवाल उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here