सफाईकर्मी तारा देवी की सेवानिवृत्ति पर सम्मान

स्थानीय नगर परिषद् में बुधवार शाम को सफाईकर्मी तारादेवी पत्नी कालूराम वाल्मीकि की सेवा निवृति पर उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सफाई निरीक्षक कलजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में सभापति सिकंदर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल जी कुलदीप, आयुक्त बसंत कुमार सैनी आदि ने तारादेवी के कार्य व सरलता की प्रशंसा की। तारादेवी 36 वर्ष की राजकीय सेवा से सेवा निवृत हुई है। इस अवसर पर जमादार पुखराज, नवरत्न, शिवभगवान, अनिल, मुन्नालाल, राजूराम, सहायक सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here