
निकटवर्ती नब्बासर गांव के प्रतिभाशाली युवक ने पहले ही प्रयास में सी.ए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। नब्बासर गांव निवासी विकास सारण ने बताया कि जगदीश पारीक के पुत्र कैलाश पारीक ने मेहनत, लग्र के साथ तैयारी करते हुए परीक्षा में सफलता हासिल की है। कैलाश की सफलता पर सीताराम पारीक, मदनलाल पारीक, रामलाल सेन, भैराराम प्रजापत, रामनिवास खाती, भीयाराम डूडी, श्यामदास, रूपनाथ, लालदास स्वामी, इन्द्र सिंह, रामकरण नायक, रामाकिशन, विकास पारीक, जयराम डूडी, चेतन राम प्रजापत सहित ग्रामीणों ने सी.ए कैलाश का माल्यापर्ण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया।