
लायंस चेरिटेबल ट्रस्ट एवं लायंस यूथ विंग द्वारा सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या साधनासिंह की अध्यक्षता एवं सुभाष जी बेदी के मार्गदर्शन तथा डॉ. मधुसूदन शर्मा की प्रेरणा से रक्तदान शिविर एवं ब्लड चैकअप कैम्प का आयोजन किया गया। संस्था अध्यक्ष कमल तापडिय़ा ने बताया की रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान किया गया और 175 लड़कियों की खून की जांच की गई। इस अवसर पर संस्था सचिव प्रशांत पारीक, यश जगवानी, देवेन्द्र वेदी, रूपेश शर्मा, अभिलाष छाबड़ा, डॉ पंकज बजाज, दिनेश सारड़ा, सुनीता रावतानी तथा महाविद्यालय के व्याख्याताओं एवं छात्राओं ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। महाविद्यालय की प्राचार्या साधनासिंह ने सभी का आभार प्रकट किया ।