शुक्रवार देर शाम को शुरू का रिमझिम बरसात का दौर शनिवार को पूरे दिन चलता रहा। शुक्रवार रात्री करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई रिमझिम बरसात शनिवार को पूरे दिन कभी तेज तो कभी धीमी गति से होती रही। बरसात के कारण सब्जी मण्डी करीब-करीब बंद रही, वहीं बाजार में भी अनेक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान, दुकानें नहीं खोली। रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण व्यापारी ग्राहकों को तरसते रहें, वहीं गर्मागर्म चाय, पकौडिय़ों और कचौरियों की दुकानों पर भारी भीड़ लगी रही। बरसात के कारण गांधी चौक, बिजारणियां बास सहित शहर के अनेक इलाकों में पानी भर गया। बिजारणियां बास में मुन्नालाल बिजारणियां, मदनलाल, करणाराम, संग्राम, भागीरथ बिजारणियां के घरों के पास पानी भरने से उनका घरों से निकला मुश्किल हो गया। सड़क व चौक में भरा बरसात का पानी मुन्नालाल बिजारणियां के घर के अन्दर तक चल गया।
मुन्नालाल ने बताया कि उन्होने इस बारे में अनेक बार अपने वार्ड पार्षद को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया, लेकिन वे इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं तथा नगरपरिषद में हमारी समस्या को पूरजोर तरीके से नहीं उठा पा रहे हैं, जिसके कारण हमें परेशान होना पड़ रहा है। मुन्नालाल ने बताया कि अम्बेडकर भवन से लेकर माण्डेता तक नगरपरिषद द्वारा नाली व नाले का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण आस-पास की ऊंची गलियों का पानी यहां पर आकर एकत्रित हो जाता है और हमें परेशान होना पड़ता है। शहर के वार्ड नं. 43 व 44 में पानी भराव एवं गंदगी की शिकायत लेकर भाजपा किसान मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी अमित मौसूण के नेतृत्व में मौहल्लेवासी नगरपरिषद कार्यालय पंहूचे, जहां पर आयुक्त व सभापति के नहीं मिलने तथा जेईएन द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिये जाने से नाराज लोगों ने जम कर हंगामा किया व नारेबाजी की। इस अवसर मौहल्ले के विनोद जाट, गौरू खां, आसिफ भुट्टा, फिरोज पलदार, रूकसाना बानो, जरीना, बसीरा, बुली बानो, मो. अली खां, इकबाल, अकरम सहित अनेक वार्ड वासी उपस्थित थे।