
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से आम जन को नियमों की पालना करने का संदेश दिया। यातायात प्रभारी जयसिंह ने बताया कि गुरूवार को विभिन्न विद्यालयों में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल सभी प्रतियोगियों को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र दिये जायेंगे तथा प्रथम तीन स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जायेगा। दोपहर बाद ऑटो चालकों की यातायात रैली निकाली गई। रैली को एएसपी सीताराम माहिच ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
रैली वेंकटेश्वर मन्दिर से रवाना हुई, जो गांधी चौक होते हुए घंटाघर आकर सम्पन्न हो गई। इस अवसर पर उपस्थित वाहन चालकों को सम्बोधित करते हुए एएसपी माहिच ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उनकी पालना करने का आह्वान किया। माहिच ने दुपहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का उपयोग करने की गुजारिश की। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, यातायात प्रभारी जयसिंह उपस्थित थे।