नीय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने लगातार 16 दिनों से आशा सहयोगनियों का वेतन वृद्धि व स्थाई कर्मचारी बनाने की मांग को लेकर धरना जारी है। आशा सहयोगनियों ने 16 वें दिन गुरूवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिछले 10-15 वर्षो से अल्प वेतन पर आशा सहयोगिनी कर्मचारी अपनी सेवाएं विभिन्न विभागों में दे रही है। ज्ञापन में बताया गया है कि कम वेतन के कारण आर्थिक युग में उनके परिवार का गुजारा होना मुश्किल है।
ज्ञापन में राज्य सरकार द्वारा आशा सहयोगिनीयों के वेतन में बजट सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा 200 रूपए की गयी वृद्धि का वहिष्कार करते हुए भेदभाव का आरोप लगाया है। ज्ञापन में आशा सहयोगिनियों ने मांगे नही माने जाने तक अनिश्वितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इस दौरान सुजानगढ़ ब्लॉक की संतोष शर्मा, धन्नी चौधरी, आशा चोटिया, अंजू शर्मा, सरोज शर्मा, परमेश्वरी, सुमन कंवर, गीता, उर्मिला छापर, पिन्टू, सुशीला पुरोहित, पूजा स्वामी सहित बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनी मौजूद रही।