आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने किया थाने का घेराव

सूदखोरों से कथित तौर पर परेशान होकर मो.आरिफ द्वारा आत्महत्या करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार को पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज ने काफ ी देर तक प्रदर्शनकारियों से समझाईश के लिए वार्ता की, लेकिन बात नहीं बनी। प्रदर्शनकारियों की ओर से सभापति सिकंदर अली खिलजी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष मो. मुस्तफ ा आदि ने वार्ता की। लेकिन प्रदर्शनकारी सीआई मुस्ताक खां को मौके पर बुलाने के लिए अड़े रहे।

करीब एक घंटे तक थाने के बाहर प्रदर्शनकारी मौजूद रहे। उसके बाद नए पुलिस थाना भवन पर काम देखने गये सीआई मुस्ताक खां मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के बीच जाकर समझाईश की। सीआई मुस्ताक खां ने प्रदर्शनकारियों को बताया कि अभी पुलिस पीडि़त परिवार के बयान आदि दर्ज कर सबूत जुटाने में लगी हुई है, यह काम पूरा होते ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सीआई मुस्ताक खां ने बताया कि किसी भी सूरत में मामले में ढि़लाई नहीं बरती जा रही है और किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here