
स्थानीय भोजलाई बास स्थित श्मसान भूमि के सामने आपणी योजना की पाईप लाइन में लीकेज होने से मंगलवार को हजारो लीटर पानी व्यर्थ बहा। वार्डवासियों ने बताया कि दोपहर बाद अचानक लीकेज होने से पानी प्रेशर के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह गया और सड़क पर बड़ा गड्डा पैदा हो गया। पाइप लाइन लीकेज को देखते हुए स्थानीय वार्डवासियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर अवगत करा कर पेयजल सप्लाई बंद करवायी। इसी प्रकार पंचायत समिति के सामने हजारो लीटर पानी लीकेज के कारण व्यर्थ बहता दिखा।