व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने के लिए निकटवर्ती गांव गोपालपुरा में सरपंच सविता राठी के नेतृत्व में महिलाओं ने घर-घर जाकर हाथ जोड़ कर नलों में टूंटी लगाने का आग्रह किया है। गांव की गली-गली, घर-घर भ्रमण कर व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने का प्रयास कर रही महिलाओं ने उनके इस प्रयास के विपरित नकारात्मकता का प्रदर्शन किया, वहीं महिलाओं ने सड़क पर बैठ कर नकारात्मक बातें करने वालों की सद्बुद्धि के लिए भजन गाये। गांव के अधिकत्तर लोगों ने व्यर्थ पानी नहीं बहाने का संकल्प लेते हुए महिलाओं की इस पहल का स्वागत किया। इसके साथ ही महिलाओं ने स्वच्छता का संदेश भी पूरे गांव में दिया।
सरपंच सविता राठी ने कहा कि हमारी संस्कृति में जल को देवता माना गया है, जिसे व्यर्थ गंवाने से घर, परिवार, गांव, समाज एवं देश की प्रगति रूक जाती है। संतु नायक ने कहा कि हमें अमृत रूपी जल का संरक्षण करना चाहिए। इस अवसर पर अन्नी माली, कमला, बुद्धि, पांचूदेवी, चूकीदेवी, लिछमादेवी, मैनादेवी, शांतिदेवी, मंजू, भंवरी मेघवाल, भंवरी नायक, चम्पा, लीला माली, पाना, चिमली रायका, फूलां आदि ने बस स्टैण्ड पर बैठ कर भजन गाकर गांव में सफाई एवं पानी बचाने का संदेश दिया।