द यंग्स क्लब द्वारा रविवार को स्व.सांवरमल कमला देवी बेडिय़ा की पुण्य स्मृति में जगदीश प्रसाद, मुरारी व कृष्ण बेडिय़ा के सौजन्य से नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के प्रख्यात डॉ.एस.आर शुक्ला द्वारा 215 रोगियों की नि:शुल्क जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा भी दी गयी। शिविर का अवलोकन समाजसेवी माणकचंद सर्राफ, गोविन्द बेडिया, सेवानिवृत बैंक अधिकारी करणी सिंह शेखावत, रामावतार मोदी ने किया। शिविर को सफल बनाने में क्लब के हाजी मोहम्मद, महावीर मिरणका, समाजसेवी मूलचंद तिवाड़ी, योगेन्द्र भोजक, माणक रामपुरिया, देवकिशन मालापानी ने सहयोग किया। शिविर में चुरू, नागौर, बीकानेर, सीकर झूंझनू जिलों के रोगी लाभान्वित हुए।