
शहर में बढ़ रहे बंदरो के आंतक पर रोकथाम लगाने की मांग को लेकर शहर के एक प्रतिनिधि मण्डल ने सभापति सिकन्दर अली खिलजी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड संख्या 18, 19, 20 सहित वेलकम होटल के पीछे, प्रेम टैन्ट हाऊस के पीछे की गलियों में दिनभर 8 से 10 बंदर उत्पात मचाते है। बंदरो के आंतक से छोटे बच्चों सहित लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। पिछले दिनों बंदरो ने 8 से 10 महिलाओं को घायल कर दिया। ज्ञापन में बताया गया है कि इस सन्दर्भ में दो बार पूर्व भी ज्ञापन दिये जा चुके लेकिन फिर भी समस्या का हल नही हुआ। ज्ञापन के बाद नगरपरिषद सभापति ने आयुक्त को तत्काल प्रभाव से बंदरो को पकडाने के आदेश दिये है। इस अवसर पर भंवरलाल बागड़ा, दीपक शर्मा, चिंरजीलाल शर्मा, सुमन, इन्द्रचंद शर्मा, सविता बागड़ा, सीता सहित अनेक लोग मौजूद थे।