विभिन्न मांगों लेकर भाजपा का बंद सुजानगढ़ बंद सफल

विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा के आह्वान पर हुआ सुजानगढ़ बंद पूर्णतया सफल रहा। बंद के दौरान लोग चाय पानी तक के लिए तरसे। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सब्जी मण्डी सहित बाजार पूर्णतया बंद रहे। सोमवार सुबह घंटाघर के पास एकत्रित होकर भाजपा कार्यकर्ता जुलूस के रूप में रेलवे बस स्टैण्ड पंहूचे। वहां पर सड़क पर बैठकर राज्य सरकार एवं नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद वहां से जुलूस के रूप में वापस रवाना होकर नारेबाजी करते हुए नगर के सभी बाजारों से होते हुए गांधी चौक स्थित सभामंच पंहूचे।

जहां पर जुलूस धरने में परिवर्तित हो गय। धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेताओं ने नगरपरिषद प्रशासन एवं राज्य सरकार पर जम कर निशाना साधा। इसके बाद उपखण्ड अधिकारी को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में नगरपरिषद द्वारा राज्य सरकार के आदेश पर करवाये जा रहे वार्डों के पुर्नसीमांकन को गलत बताते इसे 2011 के स्थान पर 2021 की जनगणना के आधार पर करवाने, पुर्नसीमांकन में एण्टी क्लॉक घुमते हुए क्रमवार वार्डों का पुर्नसीमांकन नहीं करने, मुख्य सड़कों एवं रेल लाईन को क्रॉस करते हुए पुर्नसीमांकन करने, आयुक्त द्वारा जनसंख्या ब्लॉकों की बाउण्ड्री नहीं देने, जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करने, अमृत योजना के तहत चल रहे सीवरेज कार्य में धांधली होने, सीवरेज के नाम पर पूरे शहर की सड़कें तोडऩे, रेलवे बस स्टैण्ड पर निर्माणाधीन शौचालय को राजनैतिक दबाव में तोडऩे के जिम्मेदारों से सरकारी पैसे की वसूली करने, भारत माता चौक में स्वीकृत हाई मास्क लाईट लगवाने, गैनाणी खुदाई ठेके की जांच करवाने, प्रस्तावित कचरा संग्रहण शुल्क वापस लेने, हरा भरा करने के नाम पर व्यक्ति विशेष को दिये गये नेहरू पार्क को तीन साल बाद भी नगरपरिषद को सुर्पद नहीं करने आदि मांगों का उल्लेख किया गया है।

जुलूस एवं धरना प्रदर्शन के दौरान मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, पार्षद पवन माहेश्वरी, गणेश मण्डावरिया, खुशीराम चान्दरा, नवरतन पुरोहित, महेश जोशी, पूर्व पार्षद मनोज पारीक, नरेन्द्र गुर्जर, एड. श्यामनारायण राठी, रिछपाल बिजारणियां, विश्वदीपक काछवाल, एड. मनीष दाधीच, एड. प्रियांशु लड़ा, हेमराज माली, कमल दाधीच, मनोज दाधीच, लीलाधर खण्डेलवाल, गंगाधर लाखन, अमन सोनी, रणजीत सांखला सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे। बंद के दौरान एएसपी सीताराम माहिच, डीवाईएसपी नरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी मुस्ताक खान सहित बीदासर, सालासर सहित आरएसी का पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here