
नगरपरिषद आयुक्त द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आम जन से किये जा रहे कथित अभद्र व्यवहार एवं वार्डोँ के परिसीमन में की गई कथित धांधली तथा सीवरेज लाईनों एवं परियोजनाओं में बरती जा रही अनियमितताओं और सड़कों की दुर्दशा, घरों एवं दुकानों पर कचरा पात्र से कचरा संग्रहण पर लगाये जाने वाले शुल्क के प्रस्ताव के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज सोमवार को सुजानगढ़ बंद का आह्वान किया गया है। इसे लेकर गत दिवस पार्टी कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया था। जिसकी जानकारी भंवरलाल गिलाण ने दी।