तीन वाहनों की टक्कर में युवक की मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव धां के बस स्टैण्ड पर बने पुलिया के पास तीन वाहनों की टक्कर में एक जने की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव धां के पास एक डम्फर, एक टाटा 407 व एक ट्रेलर की टक्कर में सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर हारे का सहारा टीम के श्यामसुन्दर स्वर्णकार, नवरतन बिजारणियां एवं मनोज भार्गव ने मौके पर पंहूच कर शव को एम्बूलैंस में लेकर राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ़ की मोर्चरी में रखवाया। राजकीय चिकित्सालय में हारे का सहारा टीम के पीथाराम ज्याणी, अरविन्द, शंकर सैनी ने भी सहयोग किया।

मृतक के पास मिले कागजातों से उसकी शिनाख्त सुभाष पुत्र भोलाराम जाट उम्र करीब 23 वर्ष निवासी डोटासरा हाल लक्ष्मणगढ़ के रूप में हुई। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना करने पर शाम को वे भी सुजानगढ़ पंहूचे। इससे पूर्व हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, थानाधिकारी सीआई मुश्ताक खान भी मौके पर पंहूचे। पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पंहूच कर गाड़ी में फंसे मृतक के शव को बाहर निकलवाया तथा यातायात को सुचारू करवाया। समाचार लिखे जाने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here