श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में रॉयल चेलेंज सुजानगढ और श्री राम क्रिकेट क्लब के बीच पहला मैच खेला गया जिसमे रॉयल चेलेंज विजयी रही। दूसरा मैच नागौर ओर लाडनू के बीच खेला गया जिसमे नागौर ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति के सरंक्षक मोतीलाल कड़ेल ओर मंगल चंद डाँवर, नगरपरिषद के विधि सलाहकार विनोद कुकरा, कोषाध्यक्ष केसर देव धूपड़ ने किया। प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला 29 जुलाई को दो सेमीफाइनल मैच होंगे। फाइनल मैच एक अगस्त को खेला जायेगा। अध्यक्ष अरविंद कड़ेल ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल करने में कार्यकर्ता पंकज, मोनू, सुनील, राहुल, सुभाष, हर्ष, बलराम ने सहयोग दिया।