धूम धड़ाका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्व. माणक बाफना की स्मृति में पृथ्वीराज, राजीव, यशवंत बाफना के आर्थिक सौजन्य से ओसवाल स्कूल में खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य सुकेश पचौरी की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि खडग़सिंह बांठिया, श्यामसुन्दर सोनी व नवीन डूडी थे। कार्यक्रम संयोजक मनीष बोरड़ ने बताया कि ओसवाल स्कूल में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में बेडमिंटन में 195 तथा रेस में 315 व आर.के. टेबल टेनिस एकेडमी में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता में 40 प्रतियोगी शामिल हुए।
इसी प्रकार ओसवाल संघ में आयोजित मेहन्दी प्रतियोगिता में 80, निबन्ध प्रतियोगिता में 70, वाद-विवाद में 40 प्रतियोगियों ने भाग लिया। विवेक बेदी, संजय टाक, राकेश जांगीड़, पूजा स्वामी, पूनम राठौड़, कौशल्या पाण्ड्या, कमला शर्मा, आरती सोनी, कमला पारीक प्रतियोगिताओं के निर्णायक थे। ट्रस्ट के सेटलर ट्रस्टी बसन्त बोरड़, गौरव कठातला, योगेश पारीक, लोकेश बोरड़, नितिन बोरड़, चन्द्रकान्त खुडिया, विकास सोनी, धर्मेन्द्र फूलफगर, महेश तंवर, कुलदीप दूगड़, दिनेश पंवार, मनोज सोनी, रौनक बांठिया, रेखा तंवर, सीमा बोरड़, डॉ. पूजा फूलफगर, डिम्पल सेठिया, खुशबू बोरड़, काजल, कोमल दाधीच का सहयोग रहा।