शहीद लक्ष्मीनारायण की पुण्य तिथि पर प्रतीक योजना का शुभारम्भ

शहर के राजकीय बगडिय़ा अस्पताल में शहीद लक्ष्मीनारायण स्वामी की पुण्य तिथि पर सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों की जान बचाने वाले लोगों को राज्य सरकार की गुड सेमेरियन योजना की तरह प्रोत्साहन के रूप में सम्मानित करने के लिए टीम हारे का सहारा ने प्रतीक योजना की शुरूआत की। जिसमें शहीद वीरांगना गीता देवी का डॉ.दिलीप सोनी, डॉ.मैनपाल सिंह, डॉ.एस.एन माहिच ने सम्मान किया। कार्यक्रम से पूर्व शहीद लक्ष्मीनारायण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अस्पताल स्टाफ व टीम हारे के सहारा के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में श्याम सुन्दर स्वर्णकार ने बताया कि भारतीय वायु सेना में कार्यरत शहीद लक्ष्मीनारायण स्वामी ने बस में करंट आने पर बस में सवार हुए लोगों को बचाने के लिए खुद शहीद हो गये थे। इसके लिए उन्हें भारत सरकारी की और से मरणोपंरात शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर टीम हारे के सहारे के संयोजक श्याम सुन्दर स्वर्णकार, नशा मुक्ति मोर्चा के पीथाराम ज्याणी, अरविन्द विश्वेन्द्रा, कुलदीप सिंह राठौड़, राजू लोरा, सुनील सोनी, राजकुमार शर्मा, शंकरलाल सैनी, नीलम कुमार जैन, नर्सिंग स्टाफ के बजरंगलाल वर्मा, मदन गोयल, मनोज चिराणिया, मुकेश गोदारा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here