संत टेऊॅं मल की जयन्ति मनाई

सिंधी महिला मण्डल द्वारा साण्ड चौक में स्वर्गीय भगवानदास भागवानी के आवास पर कौशल्यादेवी के सानिध्य में संत श्री टेऊॅँराम की जयन्ति धूमधाम से मनाई गई। समाज की महिला प्रवक्ता सुनीता रावतानी ने बताया कि सोमवार सुबह प्रभात फेरी निकाली गई तथा दोपहर में अनाथ आश्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया और शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया। महिला मण्डल की शोभा, सुनीता बागवानी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। लक्ष्मी, उर्वशी, चित्रा, नेहा जगवानी, भगवती खत्री, अविनाश अजवानी, लता वासवानी, सोना तोलानी, हेमा, चम्पा बिनवानी, मीना कटारिया, जानकी बिनवानी, माया आडवाणी, नरेश बागवानी सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here