संजय क्रिकेट क्लब ने जीता खिताबी मुकाबला, आशीष बने मैन ऑफ द मैच

निकटवर्ती ग्राम हेमासर आथुणा में देव गोंसाई समिति के तत्वाधान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन विगत रात्री को हुआ। आयोजन समिति के महावीरसिंह, पूर्णसिंह, गजेन्द्रसिंह, रामचन्द्र गुरू, मदनलाल सियाग, सरपंच पूर्णाराम मेघवाल ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला संजय क्रिकेट क्लब सुजानगढ़ व दुर्गाणा रामनगर के बीच हुआ। सुजानगढ़ टीम के प्रवक्ता पीथाराम ज्याणी ने बताया कि संजय क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 102 रन बनाये।

जिसके जवाब में दुर्गाणा रामनगर की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 99 रन बनाये। संजय क्रिकेट क्लब ने फाइनल मुकाबले में तीन रन से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज आदिल खान रहे और फाइनल में मैन ऑफ द मैच आशीष चोटिया रहे। देव गोंसाई समिति द्वारा आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में सुरेन्द्रसिंह डूंगरास, रूपाराम सरपंच प्रतिनिधि, भागीरथ गुरू, करणीसिंह ने विजेता टीम का 21 हजार रूपये विजेता राशि तथा उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये नगद पुरूस्कार स्वरूप दिये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here