राशन डीलरों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राशन डीलरों के कमीशन में वृद्धि करने, छीजत का प्रावधान फिर से लागू करने, मृत डीलर के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने, पोस मशीनों का बकाया भुगतान करने, बकाया कमीशन देने, 2019 की जनसंख्या के आधार पर खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों को चयन करने की मांग की गई है। तहसील अध्यक्ष पेमाराम सैनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में सैयद नौशाद, ब्रह्मदत शर्मा, युसुफ गौरी, सागरमल सैनी, गजानन्द शर्मा सहित अनेक डीलर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here