स्थानीय पुलिस थाने में एक युवती ने दो जनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पड़ोस की एक युवती ने 12 मई को जरूरी काम का कहकर मुझे अपने घर ले गयी। वहां पर उस युवती ने पीडि़ता को मिल्क शेक पिलाया। जिससे पीडि़ता को नशा हो गया। जिसके बाद उसके घर में पहले से बैठे उसके दोनो भाईयों ने बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने पीडि़ता की अश£ील फोटो भी खींचकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीडि़ता से आरोपी एक युवक ने फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी जिस पर पीडि़ता ने 15 जुलाई को युवक को 15 हजार रूपए दिए। पीडि़ता ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट में बताया कि आरोपीयों की मां व बहन ने दोनों युवकों की इस कृत्य में मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच सुजानगढ़ डीवाईएसपी नरेन्द्र शर्मा कर रहे है।