दैनिक उद्योग आस-पास में प्रकाशित समाचार के बाद चेते नगरपरिषद प्रशासन ने भूरमल मिश्र रा.बा.मा.विद्यालय नं. 6 में पम्प सेट लगा कर बरसाती पानी की निकासी करवाई। दैनिक उद्योग आस-पास में समाचार के बाद हरकत में आये उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने नगरपरिषद को स्कूल से पानी की निकासी करने के निर्देश दिये। जिनकी पालना में परिषद के सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने पम्प सेट लगा कर स्कूल से पानी की निकासी करवाई तथा बस्ती का बरसाती पानी स्कूल के अन्दर नहीं जाये, इसके लिए स्कूल के बाहर मिट्टी से भरे हुए कट्टे भी लगाये गये।