पानी की निकासी नहीं होने से स्कूली बच्चे परेशान

ठरड़ा रोड़ पर नाथो तालाब के पास बरसाती पानी भरा होने के कारण स्कूली बच्चों, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं सहित राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विगत दो दिनों से हो रही बरसात के ट्रोमा सेन्टर से ग्रीन स्पेस तक बरसाती पानी भरा हुआ है। जिसके कारण राजकीय जाजोदिया उ.मा. विद्यालय की कक्षा एक से 12 तक पढऩे वाले बच्चों सहित सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की छात्राओं एवं ठरड़ा शिवालय जाने वाले शिवभक्ताओं और ठरड़ा के ग्रामिणों एवं जाजोदिया स्कूल व कन्या महाविद्यालय के पीछे बसी बस्ती एवं सांसी बस्ती के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी नहीं होने से लोगों को मजबूरी में गंदे पानी में ही चल कर रास्ता पार करना पड़ता है। नगरपरिषद के सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा ने बताया कि शनिवार सुबह जनरेटर सेट लगाकर पानी की निकासी करवा दी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here