लोढ़सर गांव में पहली बरसात से गुवाड़ में जमा हुआ पानी

निकटवर्ती ग्राम लोढ़सर में मानसून की पहली बरसात जमकर हुई। अच्छी वर्षा होने से किसानों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली वन्ही दूसरी तरफ गांव की गुवाड़ में बरसाती पानी निकासी के माकूल प्रबन्ध नही होने से आवागमन बाधित हो गया। गांव के हंसराज प्रजापत ने बताया कि 60 साल पूर्व ग्राम पंचायत के गठन के समय पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाया गया जो नाला जगह-जगह से अवरुद्ध क्षतिग्रस्त होने से हर वर्ष पानी निकासी की समस्या बनी रहती है। प्रजापत ने बताया कि गांव की चौपाल, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, बड़ोदा बैंक में पानी भरने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है।

वन्ही गांव के पूर्व सरपंच कन्हैयालाल शर्मा ने बताया कि पानी निकासी का स्थायी समाधान राष्ट्र्रीय राजमार्ग से लेकर गांव की गुवाड़ तक समतल सड़क बनने पर ही समस्या का समाधान हो सकता है। शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक एंव सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने ग्रामीणों की मांग पर बड़ा नाला निर्माण के लिये अधिकारियों व ग्राम पंचायत को निर्देश दिए है।

बरसाती पानी जमा होने पर अधिकारी पहुंचे गांव में – ग्रामीणों द्वारा तहसीलदार व बीडीओ को गांव में बरसाती पानी गुवाड़ में भरा होने की सूचना दी जिस पर तहसीलदार अमर सिंह, नायब तहसीलदार श्रवण कुमार दहिया, विकास अधिकारी किशोर कुमार और हल्का पटवारी ने जायजा लिया और बंद पड़े नाले को पानी निकासी के लिए शुरू करवाया व पंप सेट के जरिये पानी निकासी के लिए ग्राम पंचायत को निर्देश दिए। इसी प्रकार सुजानगढ शहर में पहली बरसात से कई मोहल्लों व गांधी चौक में बरसाती पानी जमा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here