रेल सेवाओं के विस्तार की मांग

भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रियांशु लड्ढा ने चुरू जिले की रेल समस्याओं व ट्रेनों के विस्तार व नई ट्रेनों को चलाने की मांगों को लेकर नई दिल्ली संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला, रेल मंत्री पीयूष गोयल, भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, चूरू सांसद राहुल कस्वां, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती से मुलाकात कर बीकानेर -डेगाना वाया रतनगढ़ सवारी गाड़ी शुरू करने, बाड़मेर-हावड़ा वाया सुजानगढ़ जो कि आईआरटीटीसी की ओर से प्रस्तावित एवं स्वीकृत है, को शीघ्र शुरू करने, जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला का हरिद्वार तक विस्तार करने, श्रीगंगानगर-बांद्रा नई रेलगाड़ी चलाने, बान्द्रा हिसार व बांद्रा जम्मू के फेरे बढ़ाने, बीकानेर बिलासपुर अन्तयोदय गाड़ी में स्लीपर एवं एसी कोच लगाने, नोखा – सीकर रेल लाईन को मंजूरी देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here