
स्थानीय पुलिस थाने में जाति सूचक गालियां निकालने व महिलाओं के साथ अभद्र हरकत करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मनसुख पुत्र चांदाराम रैगर निवासी भोजलाई रोड़ वार्ड नं. 40, सुजानगढ़ ने हाजिर थाना हो कर रिपोर्ट दी कि 28 जुलाई को मेरे घर के सामने स्थित एक विद्युत पोल में करंट दौड़ रहा था, तब विद्युत विभाग कार्यालय में फोन कर सूचना दी। जिसके आधे पौन घंटे बाद विजय गौड़, विनोद माली व नोरतन मेघवाल एक बाईक पर सवार हो कर आये तथा शराब के नशे में घर में घुस कर जाति सूचक गालियां निकाली तथा महिलाओं के साथ अभद्र व अश्लील हरकतें की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।