आशा सहयोगिनियों ने किया धरना-प्रदर्शन, निकाली रैली, लगाये नारे

अपनी मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया व धरना दिया। इससे पूर्व राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय से रैली के रूप में रवाना हुई आशा सहयोगिनियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखण्ड कार्यालय पंहूची। जहां पर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए आशा सहयोगिनियों ने बताया कि उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन बढ़ाना और हमें वंचित रखना, ऐसा भेदभाव सहन नहीं हो सकता।

आशा सहयोगिनियों ने वेतन-भत्ते बढ़ाये जाने, एक ही विभाग का कार्य उनसे करवाये जाने की मांग सरकार से की। इस अवसर पर आशा जिला अध्यक्ष संगीता शर्मा, स्थानीय अध्यक्ष आशादेवी, उषा कंवर, सुमीता, अंजू शर्मा, धन्नी चौधरी, सरोज शर्मा, सुमन चौधरी, गीता, सन्तोष शर्मा, सुमन कंवर, आनन्द, बेबी प्रजापत सहित सैंकड़ों की संख्या में आशा सहयोगिनियां धरना स्थल पर मौजूद रही। धरने पर चूरू से भी बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनियों ने शिरकत की। आशा सहयोगिनियों ने बताया कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here