सुजलाचंल के प्रफुल्ल ने विदेश में राष्ट्रपति कोविन्द का किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय बेनिन, कोटोनू व पश्चिम अफ्रीका के दौरे पर भारतीय समुदाय ने शानदार स्वागत किया। कोटोनू में भारतीय समुदाय के मिले प्रतिनिधी मंडल में सुजलाचंल के प्रफुल्ल बागड़ा भी शामिल थे। प्रतिनिधी मंडल में गुजरात के प्रदीप खटर, महेश रामवानी, अलपेश वालेचा, हंसमुख पटेल, राजस्थान के जसवन्तगढ़ निवासी प्रफुल्ल बागड़ा व मुकेश कड़ेला, उत्तरप्रदेश के अजय पांडे, मध्यप्रदेश के गोविन्द मगलानी शामिल थे।

राष्ट्रपति ने बेनिन के काटोनूं श्हार के एक सभागार में भारतीय समुदाय को सम्बोधित किया। नाईजीरिया में भारतीय राजदूत अभय ठाकुर ने राष्ट्रपति के साथ पहुंचे उड़ीसा सांसद प्रताप सांरगी व पश्चिम बंगाल सांसद दिलीप घोष का स्वागत किया। राष्ट्रपति कोविन्द ने बेनिन में शिक्षा, चिकित्सा व विकास के लिए आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया। स्वागत समारोह में 400 भारतीय मौजूद थे। समारोह गोल्डन टयूलिम होटल में हुआ। राष्ट्रपति यहां से पश्चिम अफ्रीका के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here