राजकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नामाकंन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर बाल-सभाओं का आयोजन किया गया। राजकीय झंवर बालिका उ.मा विद्यालय द्वारा नया बास क्लब प्रांगण में बाल सभा का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए नामाकंन वृद्धि के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रा पूजा प्रजापत ने की।
संचालन नीकिता प्रजापत ने किया। प्रधानाचार्य कुसुम शर्मा ने आगुन्तकों का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर हरिप्रसाद टेलर ने राजीव गांधी कैरियर पोर्टल के बारे में जानकारी दी। ओमप्रकाश ने छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। इसी प्रकार राजकीय पी.सी.बी. उ.मा विद्यालय की और से वार्ड न.19 स्थित गोगामेड़ी पर बालसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य सुनिता पूनिया ने की। जबकि मुख्य अतिथि शिक्षाविद् मांगीलाल भाटी थे जबकि विशिष्ट अतिथि ओ.बी.सी कांग्रेस प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बजरंग सेन थे। कार्यक्रम में छगनलाल मेघवाल, जुगराज टेलर, पूर्व पार्षद प्रदीप टाक, राजेन्द्र कुमार मंचासीन थे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्कूली छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में सरस्वती पूजन, सरस्वती वंदना, कविता एंव भाषण की प्रस्तुतिया दी गयी। मुख्य अतिथि मांगीलाल भाटी ने बालक-बालिकाओं को शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाने पर बल दिया। भागीरथ गुरड़ा व कमलेश सिंघल ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक संख्या में बच्चों का सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने का आव्हान किया। इस अवसर पर नव प्रवेशित बालक-बालिकाओं का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि बजरंग सेन ने विद्यालय में नामाकंन बढ़ाने हेतु समाज को प्रेरित कर विद्यालय में बच्चों का प्रवेश ग्राफ बढ़ाने का आश्वासन दिया। प्रधानाचार्य ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन प्रधानाध्यापक रामेश्वर खीचड़, रामप्रसाद शर्मा ने किया।
इसी प्रकार राजकीय आदर्श कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामुदायिक बालसभा का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज पूनिया वीर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ गुरु दयाल टॉक थे। विद्यार्थियों की नामांकन वृद्धि एवं ठहराव के उद्देश्य हेतु आयोजित कार्यक्रम में बोर्ड कक्षा 10वीं की 11 एवं 12वीं की 09 गार्गी पुरस्कार हेतु पात्र छात्राओं के साथ बोर्ड कक्षा में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 18 छात्राओं को अतिथियों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इन छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक हर वर्ष 12000 रूपए की राशि विभाग द्वारा प्रदान की जायेगी। विद्यालय में वर्तमान सत्र में अब तक प्रवेशोत्सव -कार्यक्रम के तहत नव प्रवेशी सभी छात्राओं का विद्यालय परिवार व प्रधानाचार्या द्वारा तिलक व माला पहनाकर स्वागत किया गया। कुल 487 अभिभावकों ने बाल सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज की। विद्यालय स्टाफ में अंबिका स्वामी, सुभाष चंद्र डारा, बिहारी लाल मीणा ने अनुशासन समयबद्धता एवं नियमित अध्ययनशीलता आदि विषयों के साथ सरकार द्वारा छात्र हित में जारी सभी लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी अपने वक्तव्य के माध्यम से दी। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या ने अध्यक्षीय उद्बोधन से किया। संचालन स्नेह प्रभा मिश्रा ने किया।