भारतीय जनता पार्टी के शहर एवं देहात मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में सदस्यता अभियान को लेकर बागड़ा भवन में आयोजित बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम सौ सदस्य बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व में देश का वर्चस्व बढ़ा रहे हैं। बूथ मजबूत होगा तो पार्टीं मजबूत होगी, इसी सकल्प के साथ सदस्यता अभियान का आगाज किया गया है। देश की सबसे बडी पार्टी का हवाला देते केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि देश को एक ईमानदार निष्ठावान चरित्रवान प्रधानमंत्री मिला और उनका ध्येय है देश प्रगति करते हुए उन्नति के शिखर पर पंहुचे।
मोदी का नारा है कि सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विश्वास के साथ देश को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने का है। मेघवाल ने नोखा सीकर रेल लाईन के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन देते हुए स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के गुरू संगीतकार खेमचन्द प्रकाश एवं राजस्थान रतन से सम्मानित पदमश्री कन्हैयालाल सेठिया की मूर्ति लगवाने के लिए अपने कोष से पैसा देने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्री ने नियम विरूद्ध हो रहे वार्डों के परिसीमन को लेकर केन्द्र सरकार एवं केन्द्रीय नेतृत्व तथा प्रदेश स्तरीय नेतृत्व के समक्ष पूरजोर ढ़ंग से उठाने की बात कही। जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बजरंग गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मांगीलाल पुजारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर मंचासीन थे।
भारत माता, दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शुरू हुए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने साफा पहना कर एवं वैद्य भंवरलाल शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी ने शॉल ओढ़ा कर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर भंवरलाल गिलाण, खुशीराम चान्दरा, पवन माहेश्वरी, एड. मनीष दाधीच, रिछपाल बिजारणियां, शाकिर खान बेसवा, नरेन्द्र गुर्जर, एड. मो. दयान, अमरचन्द भाटी, मदनलाल सैन, नवरतन पुरोहित, मनोज पारीक, विश्वदीपक काछवाल, महेश जोशी, चन्द्रप्रभा सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।