जनसुनवाई में भंवरलाल ने जानी समस्याऐं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने सुजानगढ़ प्रवास के दौरान अपने आवास पर जनसुनवाई की। मेघवाल के सुजानगढ़ आगमन के समाचार के साथ ही क्षेत्र के गांवों और ढ़ाणियों सहित शहर के लोगों ने जयनिवास पंहूच कर काबिना मंत्री को अपनी समस्याऐं सुनाई। अधिकतर समस्याऐं वर्तमान में सरकार द्वारा नगरीय निकायों एवं पंचायतों के परिसीमन को लेकर थी। वहीं अनेक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामिणों ने विद्यालयों में शिक्षक लगाने, चिकित्सालयों में नर्सिंग स्टाफ लगाने, विद्यालयों को क्रमोन्नत करने आदि मांगे भी की। जनसुनवाई के दौरान प्रधान गणेश ढ़ाका, ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, देहात अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, धर्मेन्द्र कीलका, बीदासर उपप्रधान महेन्द्र लेघा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामिण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here