अपनी मांगों को लेकर आन्दोलनरत आशा सहयोगिनियों ने शनिवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा करवाने की मांग की। सैंकड़ों की संख्या में आशा सहयोगिनियों ने काबिना मंत्री को मांग पत्र सौंपकर वेतन-भत्ते बढ़ाये जाने, एक ही विभाग का कार्य उनसे करवाये जाने की मांग की।
आशा सहयोगिनियों ने मेघवाल को बताया कि उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन बढ़ाना और हमें वंचित रखा गया है। इस पर काबिना मंत्री ने इस बारे में मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया। इस अवसर अंजू शर्मा, बेबी प्रजापत, आशा, सन्तोष, धन्नी चौधरी, सरोज शर्मा, आनन्दी पारीक, सरला शर्मा, बबीता, पान कंवर, अनिता बागरेचा, गीता सहित सुजानगढ़ उपखण्ड की अनेक आशा सहयोगिनियां उपस्थित थी।