राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में मंगलवार को सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया। इस दौरान डॉ. मैनपालसिंह द्वारा113 प्रसुताओं की सोनोग्राफी की गई। एएनएम अनिता द्वारा प्रसुताओं का पंजीयन किया गया, वहीं जयश्री भारतीय ने एफ फार्म से डाटा ऑनलाईन किया। साथ ही ए.एन.सी. वेक्सीनेशन और आयरन फोलिक सप्लीमेंटेशन और अन्य रूटीन जांचे भी की गई।