जल शक्ति अभियान को लेकर हुई उपखण्ड स्तरीय बैठक

जल शक्ति अभियान के तहत पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जल संचयन एवं जल संरक्षण को लेकर जल से सम्बन्धित समस्याओं एवं समाधान पर चर्चा की गई।

प्रधान गणेश ढ़ाका के सानिध्य में आयोजित बैठक में जल संचयन के समुचित प्रबन्ध करने तथा जल के दुरूपयोग को रोकने एवं सदुपयोग के लिए जागरूकता अभियान चलाने, दैनिक दिनचर्या में स्वभावगत आदतों में बदलाव कर जल बचाने और बंद पड़े परम्परागत जल स्त्रोतों को पुन: शुरू करने सम्बन्धी मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, रणधीसर सरपंच भवानीसिंह, मालासी सरपंच राजपाल कुल्हरी, जोगलिया सरपंच सन्तोष सींवर, मुन्दड़ा सरपंच रामदेवाराम ढ़ाका, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन विकास अधिकारी किशोर कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here